Google AI Video Generator: बिल्कुल फ्री में… एक क्लिक में जनरेट होगी वीडियो, पढ़ें पूरी खबर

Google AI Video Generator
Google AI Video Generator
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Google AI Video Generator: 2020 के बाद भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. चैट GPT के आने के बाद गूगल भी इस टेक्नोलॉजी को लेकर शक हो चुका है.

जब से चैट GPT में आया है, तो इसके कंपटीशन में अपने प्लेटफार्म उतारने के लिए गूगल ने भी नए-नए ai‌ प्लेटफॉर्म लांच कर दिए हैं. गूगल ने सबसे पहले इसके लिए गूगल वर्ड नाम से एक प्लेटफार्म लॉन्च किया था ।

जिसका नाम बदलकर अब जैमीनी एआई (Gemini.google.com) कर दिया गया है. इसके बाद चैट GPT बनाने वाली कंपनी ओपन एआई के द्वारा वीडियो जेनरेटर टूल SORA AI को लांच किया गया था.

इसके कंपटीशन में गूगल किधर अभी अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी की मदद से टेक्स्ट के माध्यम से वीडियो जनरेट करने के लिए एक टूल का अनाउंसमेंट कर दिया है. गूगल इसका नाम Google VIDS रखने वाला है.

Google AI Video Generator

गूगल एआई वीडियो जनरेटर (Google AI Video Generator) तोल के माध्यम से सभी गूगल के ग्राहक अपने गूगल अकाउंट के जरिए इसमें लोगिन कर सकते हैं. इसके बाद इसका उपयोग आसानी से किया जा सकता है हालांकि अभी कंपनी ने टेक्स्ट टू वीडियो जेनरेटर टूल को लॉन्च नहीं किया है। आगामी कुछ समय के भीतर ही ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जा सकता है.

गूगल BARD या जैमिनी AI की तरह ही, गूगल का एआई वीडियो जेनरेटर टूल भी बिल्कुल फ्री होगा. हालांकि ओपन एआई का वीडियो जनरेटर टूल SORA को अभी केवल चुनिंदा क्रिएटर के लिए ही दिया गया है. आगामी कुछ समय के भीतर ही कंपनी से सभी लोगों के लिए लांच कर सकते हैं हालांकि इसमें कुछ लिमिटेशन हो सकती है। ‌ ओपन एआई का वीडियो जेनरेटर टूल इस्तेमाल करने के लिए आप लोगों को सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना पड़ सकता है. परंतु गूगल का Google AI Video Generator बिल्कुल फ्री होगा.

Google Vids के महत्वपूर्ण बिंदु

  • अभी तक गूगल ने अपना वीडियो जेनरेटर टूल को लॉन्च नहीं किया है.
  • बल्कि Google I/O मई इवेंट के दौरान इसके बारे में गूगल ने अपनी अवधारणा पेश की है.
  • किसी के साथ अपने सर्च रिजल्ट में AI Overview को ग्लोबल लेवल पर इंटीग्रेटेड करने के बारे में भी बताया है..
  • गूगल का वीडियो जेनरेटर टूल उपयोग करने के लिए बिल्कुल फ्री होने वाला है.
  • इसकी मदद से वीडियो जनरेट करने के लिए क्रिएटर को टेक्स्ट Prompt में देना होगा.
  • यह वीडियो हाई रेजोल्यूशन के साथ ही रियलिस्टिक अनुभव दे सकती है.
  • इसके अलावा Google AI Video Generator टूल Vids में कुछ टेंपलेट भी दिए जाने वाले हैं.
  • यहां पर आपको वीडियो एडिट करने के साथ वॉइस ओवर की सुविधा भी मिल सकती है.
  • कंपनी के मुताबिक गूगल के वीडियो जेनरेटर टूल का इस्तेमाल करके एक स्टोरी बोर्ड तैयार किया सकता है.
  • या फिर कुछ प्रीसेट्स का इस्तेमाल करके भी वीडियो बनाई जा सकती है.
  • गूगल ने अपने वीडियो जेनरेशन टूल को लॉन्च करने के संबंध में कोई एग्जैक्ट तारीख के बारे में अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन इसे जून महीने में लॉन्च किया जा सकता है ऐसा रिपोर्ट में दावा किया जाता है.


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।