![@INshortkhabar 19 Honor Magic 6 सीरीज से उठा पर्दा, 1TB की स्टोरेज और OLED स्क्रीन के साथ इतनी है कीमत Honor Magic 6 Pro Price](https://www.inshortkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/@INshortkhabar-19.webp)
नई दिल्ली : Honor Magic 6 सीरीज के अंतर्गत कंपनी ने हाल ही में चीन में दो नए मोबाइल फोन को लांच कर दिया है जिसके अंतर्गत आप लोगों को हॉनर मैजिक 6 और हॉनर मैजिक 6 प्रो मिलने वाले हैं इसकी कीमत की बात करें तो यह आईफोन जैसे बड़ी ब्रांड को टॉप कर देने वाला है इसके अंतर्गत आप लोगों को कैमरा क्वालिटी भी काफी जबरदस्त दी गई है। 16GB तक की अधिकतम रैम और 1TB तक का स्टोरेज भी दी गई है। आई बारी-बारी से इसके बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
Honor Magic 6 की कीमत
हॉनर कंपनी ने जो मोबाइल फोन अभी हाल ही में चीन में लॉन्च किए हैं इसके पहले फ्लैगशिप मोबाइल फोन Honor Magic 6 की कीमत की बात करें तो यह करीब चीन में 4399 युआन है जो कि भारत में करीब 54000 रुपए के आसपास है। जबकि इसके अंतर्गत आप लोगों को 6GB से लेकर 12gb तक की अधिकतम रैम और 256 जीबी तक की इन्वेंट स्टोरेज मिल रही है।
इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अंतर्गत ही दूसरे वेरिएंट जिसमें 16GB तक की रैम और 256gb तक की अधिकतम स्टोरेज मिल रही है इसकी कीमत चीन में 4699 युआन है। जबकि भारत में यह मोबाइल फोन करीब 54000 रुपए के आसपास आता है। इसके तीसरे वेरिएंट जिसमें अधिकतम 16GB तक की रैम और 512gb तक की स्टोरेज दी गई है, जिसकी चीन में कीमत 4999 युआन है। जो कि भारत में करीब 58000 रुपए के आसपास इसे उपलब्ध कराया जा सकता है।
Honor Magic 6 Pro Price
अगर ऑनर कंपनी की मैजिक प्रो यानी कि इसके दूसरे फ्लैग से फोन की कीमत की बात करें तो इसके अंतर्गत अलग-अलग वेरिएंट दिए गए हैं. जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5699 युआन (Rs 65000) है। इसके दूसरे वेरिएंट जिसमें 16GB तक की रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है इसकी कीमत चीन में 6199 युआन (भारत में 68000 रुपए) होने वाली है ।
इसके अलावा एक और वेरिएंट जिसमें 16GB तक की रैम और एक टेराबाइट तक की अधिकतम स्टोरेज दी जा रही है। इस वेरिएंट की कीमत चीन में 6699 युआन होने वाली है। जबकि भारत में इस मोबाइल फोन में 77000 रुपए में इसे उपलब्ध कराया जा सकता है। बताने की दोनों स्मार्टफोन की प्री बुकिंग को चीन में तो शुरू कर दिया गया है लेकिन भारत में इस मोबाइल फोन के सीरीज के लांच होने से संबंधित कोई भी जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है।
Honor Magic 6 Specs
- हॉनर मैजिक 6 मोबाइल फोन की स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें कई सारे खास बातें हैं जो इतने महंगे मोबाइल के अंतर्गत दी गई है. बारी-बारी से लिए उनके बारे में बात करते हैं।
- 6.78 Inch Full HD+ Display 1264 * 2800 Pixel Resolution OLED Screen दी गई है।
- यह स्क्रीन 1 – 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम MagicOS 8.0 दिया गया है।
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है.
- फोटोग्राफी के लिए कैमरे काफी पावरफुल दिए गए जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, 32 में फैसल का तेल फोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है इसके अलावा फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है। जबकि बैटरी पावर की बात की जाए तो 66 वाट की वायर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग के साथ 5400 mAh की बैटरी दी गई है।
![b6e2d1ebac2f6d7ccccd4186aac6a400 Honor Magic 6 सीरीज से उठा पर्दा, 1TB की स्टोरेज और OLED स्क्रीन के साथ इतनी है कीमत Mr Vishal Ojha](https://www.inshortkhabar.com/wp-content/litespeed/avatar/b6e2d1ebac2f6d7ccccd4186aac6a400.jpg?ver=1739017607)
मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।