64MP कैमरा वाला POCO X6 और X6 Pro स्मार्टफोन की की लॉन्चिंग डेट हुई कंफर्म, जाने कीमत !

POCO X6 और X6 Pro स्मार्टफोन
POCO X6 और X6 Pro स्मार्टफोन
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

POCO X6 और X6 Pro स्मार्टफोन को कंपनी भारत में बहुत ही जल्दी लॉन्च करने वाली है अभी हाल ही में वर्तमान में एक्स हैंडल पर कंपनी के द्वारा एक पोस्ट शेयर की गई जिसमें बताया गया है कि यह मोबाइल फोन बहुत ही जल्दी 11 जनवरी को भारत में लांच होने वाला है। ‌ इसके साथ कंपनी दो मोबाइल फोन को लॉन्च करने वाली जिसमें पोको x6 तथा x6 प्रो शामिल है। ‌इसके अलावा अभी एक और मोबाइल फोन लांच होने वाला है। जो की पोको m6 प्रो हो सकता है। ‌

लेकिन इसके भारत में 11 जनवरी को लॉन्चिंग से संबंधित कोई जानकारी नहीं है। ‌ हालांकि कंपनी इसके संबंध में प्रोसेसर के बारे में कंफर्म कर दिया है जो की रेडमी नोट 13 प्रो का रिब्रांड हो सकता है। ‌ कुछ लीकर के मुताबिक पोको x6 मोबाइल ‌ और x6 प्रो की फीचर्स स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी सामने आ चुकी है। ‌ यह कंपनी भारत में 1 बजट के स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। ‌ आईए जानते हैं कि इस मोबाइल फोन की कीमत कितनी होगी?

POCO X6 और X6 Pro स्मार्टफोन की कीमत

जानकारी के मुताबिक पोको x6 प्रो मोबाइल फोन में अधिकतम 512 जीबी स्टोरेज और 12gb रैम हो सकती है जिसकी कीमत 1299 दिरहम है।‌ जो कि भारत में करीब 29,469 रुपए होने वाली है। जबकि पोको के दूसरे वेरिएंट m6 प्रो की कीमत भारत में ₹20000 के आसपास होने वाली है इसमें भी आप लोगों को 12gb रैम और अधिकतम 512 जीबी स्टोरेज मिलने वाली है। ‌ कीमत के संबंध में खुलासा अमेजॉन यूएई की वेबसाइट पर किया गया है।

POCO X6 And X6 Pro Features and Specifications

अगर पोको x6 मोबाइल फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह मोबाइल फोन 5G टेक्नोलॉजी पर होने वाला है जिसमें आप लोगों को 6.67 इंच का अमोलेड डिस्पले 1.5k Resolution दिया गया है यह डिस्प्ले काफी अच्छा अनुभव आपको देने वाली है। ‌ क्योंकि यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आने वाली है। अगर बात स्टोरेज की करें तो यह LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का सेंसर आने वाला है। ‌

जबकि फ्रंट कैमरा तेरा मेगापिक्सल का हो सकता है। ‌वही प्रोसेसर के बारे में कंपनी की तरफ से कंफर्म कर दिया गया है कि पोको x6 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। ‌ जबकि x6 में रेडमी नोट 13 प्रो के समान ही Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है। ‌ बैटरी पावर से संबंधित अभी फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। इसके बारे में 11 जनवरी के बाद ही कुछ जानकारी मिल सकती है।