लॉन्चिंग के बाद Motorola Edge 50 Pro 5G की कीमत पहली बार हुई कम, यहां से खरीदे मोबाइल

Motorola Edge 50 Pro 5G रैम और स्टोरेज
Motorola Edge 50 Pro 5G रैम और स्टोरेज
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

अगर आप मोटरोला के द्वारा अभी हाल ही में रिलीज हुए मोबाइल फोन Motorola Edge 50 Pro 5G को करने पर विचार कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसकी कीमत भारतीय बाजारों में पहले के मुकाबले काफी कम कर चुकी है शुरुआती समय में से काफी हाई कीमत के साथ लांच किया गया था लेकिन अभी के समय फ्लिपकार्ट पर काफी अच्छे डिस्काउंट ऑफर के साथ ऐसे लिस्ट कर दिया गया है. स्मार्टफोन में आपको 8GB की अधिकतम रैम और 256 बीबी की अधिकतम स्टोरेज मिलती है.

Motorola Edge 50 Pro 5G रैम और स्टोरेज

मोटोरोला एज 50 प्रो स्माटफोन की फीचर की बात करें तो इसके अंतर्गत कंपनी ने काफी शानदार और आकर्षक टीचर दिए हैं पहले बातों की इसमें आप लोगों को अधिकतम 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है इसके अलावा टोटल तीन कलर ऑप्शन में यह स्मार्टफोन उपलब्ध है और अधिकतम स्टोरेज 128 जीबी ‌ की उपलब्ध है. जबकि 12gb तक की अधिकतम रैम मिल जाती है. हमारे हिसाब से अगर आपके पास थोड़ा बहुत ही बजट है इस मोबाइल फोन को खरीदने का तो आप इसे अभी खरीद लीजिए.

Motorola Edge 50 Pro 5G की कैमरा क्वालिटी, प्रोफेसर और बैटरी पावर

मोटोरोला ऐज 50 प्रो स्माटफोन के अंतर्गत ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो की डीएसएलआर जैसे फोटो वीडियो क्लिक कर सकता है इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और ‌10 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है.

इसके अलावा बैटरी पावर की बात करें तो पूरी डिवाइस को पावर सप्लाई करने के लिए 4500 mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. जबकि परफॉर्मेंस के लिए 7 Gen 3 Mobile Platform Processor दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए भी आप लोगों को ब्लूटूथ हॉटस्पॉट वाय फाय और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर भी दिए गए.

SpecificationDescription
Price in India– 8GB RAM + 256GB storage: ₹31,999 <br> – 12GB RAM + 256GB storage: ₹35,999
Display6.7-inch pOLED curved display with 1.5K resolution, 144Hz refresh rate, HDR10+ support
ProcessorSnapdragon 7 Gen 3 processor
RAMUp to 12GB LPDDR4X RAM
Storage256GB UFS 2.2 internal storage
Rear Camera– 50MP primary sensor with f/1.4 aperture and OIS <br> – 13MP ultrawide <br> – 10MP telephoto with 3x optical zoom <br> – Time of Flight (ToF) sensor
Front Camera50MP sensor with autofocus
Battery4,500mAh battery with up to 125W fast charging support, 50W wireless charging
Operating SystemAndroid 14-based Hello UI
ConnectivityDual SIM dual 5G support, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, NFC
Additional FeaturesIP68 rating, Pantone colour-validated camera system, Dolby Atmos support, AI theming feature
Weight and Thickness186 grams, 8.19mm thick
SecurityIn-display fingerprint scanner
ColorsBlack Beauty, Luxe Lavender, MoonLight Pearl
Unboxing ExperienceZero plastic packaging, printed using soy ink, scented box

Motorola Edge 50 Pro 5G की कीमत

फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के अनुसार मोटरोला के इस लेटेस्ट 5G फोन की कीमत 31999 रुपए तय की गई है. लेकिन यहां पर आप लोगों को 13 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस हिसाब से आप लोगों को ₹5000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाता है. इस मोबाइल फोन पर एडिशनल डिस्काउंट भी लिया जा सकता है अभी फिलहाल फ्लिपकार्ट पर कमिंग सून दिखाई जा रहा है लेकिन 1-2 दिनों के भीतर यह मोबाइल फोन आम जनता की खरीदारी के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

मिलता है इतना एडिशनल डिस्काउंट

Motorola Edge 50 Pro 5G पर एडिशनल डिस्काउंट ऑफर रहने के लिए आपको इसकी टर्म एंड कंडीशन को फॉलो करना होगा अतः अगर आपके पास किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड उपलब्ध है तो इसके तहत आप लोग 5 से 10% का अधिकतम कैशबैक या छूट ले सकते हैं.

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर आप लोगों को 5% का कैशबैक बैंक ऑफर के तहत दे दिया जाता है. अभी इस एक्सचेंज ऑफर के तहत लिस्ट नहीं किया गया है. बहुत जल्दी हो सकता है कि इस एक्सचेंज ऊपर के तहत लिस्ट किया जाए तो इसे आप पुराने मोबाइल फोन के बदले खरीद सकते हैं.