50MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Nord N30 SE टॉप ब्रांड का मोबाइल फोन

OnePlus Nord N30 SE Launched
OnePlus Nord N30 SE Launched
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

नई दिल्ली ।‌ वनप्लस कंपनी ने अभी हाल ही में OnePlus Nord N30 SE बेस्ट स्मार्टफोन को लांच कर दिया है जिसमें शानदार फीचर के साथ-साथ 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा ही मिलता है। ‌ इसके अलावा शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ कीमत इसकी काफी कम रखी गई है। हालांकि सभी भारत में नहीं बल्कि यूएई (यूनाइटेड अरब एमिरेट्स) में रिलीज किया गया है। इसकी कीमत स्पेसिफिकेशन के संबंध में जानकारी आ चुकी है.

OnePlus Nord N30 SE Launched

संयुक्त अरब अमीरात यानी कि यूएई में वनप्लस नॉर्ड N30 SE मोबाइल फोन को हाल ही में लॉन्च (OnePlus Nord N30 SE Launched) कर दिया गया है इसमें शानदार फीचर के साथ काफी अपग्रेड के फायदे दामों में भी इसे लॉन्च किया गया है बता दें कि इस मोबाइल फोन के अंतर्गत मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 का तो प्रोसेसर ही दिया गया है। जो की हाई परफार्मेंस के साथ ग्राहकों को कभी खुश कर रहा है।

OnePlus Nord N30 SE Price

वनप्लस के इस सेगमेंट की अगर कीमत (OnePlus Nord N30 SE Price) की बात करें तो इसमें अलग-अलग वेरिएंट में मोबाइल फोन को कंपनी ने यूएई में पेश किया है. जिसमें 4जीबी रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत यूएई में 599 AED है।‌ इसकी कीमत भारत में करीब 13600 रुपए के आसपास होने वाली है यानी कि यह एक बजट का स्मार्टफोन होगा। ‌ इसके अलावा अन्य वेरिएंट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन फोन को साटिन ब्लैक और स्यान स्पार्कल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और खास बात यह है कि इस नून डॉट कॉम से खरीदा जा सकता है। ‌

क्या है स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस नॉर्ड एन 30 एसई स्मार्टफोन (OnePlus Nord N30 SE Features) के अंतर्गत कंपनी की तरफ से 610 वाला 72 इंच का फुल एचडी + एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। जो की 2400 * 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 391 PPI पिक्सल डेंसिटी तथा 20:9 का एक्सपेक्ट रेशों दिया गया है। ‌ प्रोटेक्शन के लिए स्क्रीन गार्ड आने के साथ-साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

जिसमें 4GB तक की रैम और 12gb तक की स्टोरेज के अलावा एंड्रॉयड 13 पर आधारित OxygenOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर और Mali – G57 MC2 अच्छी क्वालिटी की ग्राफिक्स के लिए मिलता है। ‌ फोटोग्राफी के लिए अगर कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है ।

और प्राइमरी कैमरा 50 में 50% के साथ सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर आ जाता है। ‌ सेल्फी क्लिक करने के लिए आठवीं का पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ‌ जो की फोन पांच कट आउट के साथ आता है। ‌ इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी, ब्लूटूथ 5.3, हॉटस्पॉट जीपीएस जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। पूरी डिवाइस को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी 33 वोट की सुपरबुक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ‌