50MP कैमरे वाला OnePlus के छक्के छुड़ाने आ रहा है Oppo Reno 11 Pro, जाने कितना है खास !

Oppo Reno 11 Pro
Oppo Reno 11 Pro
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

नई दिल्ली : भारत में अक्सर कई सारे ऐसे लोग होते हैं जो लेटेस्ट मोबाइल फोन को खरीद पसंद करते हैं और उनके बारे में जानकारी रखना भी पसंद करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि Oppo Reno 11 Pro मोबाइल फोन को कंपनी बहुत जल्दी भारत में लॉन्च करने वाली है जो की भारत में एप्पल और वनप्लस जैसे मोबाइल फोन को टक्कर देने वाला है क्योंकि इसकी रेंज ₹40000 के आसपास होने वाली है।

Oppo Reno 11 Pro की अनुमानित कीमत

कंपनी की तरफ से अप को रेनो 11 प्रो मोबाइल फोन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गई है लेकिन अभी भी यह मोबाइल पेन सस्पेंस में बना हुआ है अगर इसकी कीमत की बात करें तो 40,990 रुपए की रेंज में यह मोबाइल फोन भारत में लॉन्च हो सकता है और लॉन्चिंग से संबंधित कोई खास जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि 12 जनवरी को यानि कल ही यह मोबाइल फोन भारत में लॉन्च होगा।

Oppo Reno 11 Pro Camera

अगर 12 जनवरी को ओप्पो का यह मोबाइल फोन लॉन्च होता है तो ऐसी स्थिति में इसे खरीदने से पहले कैमरा क्वालिटी के बारे में जान लेना चाहिए क्योंकि इसमें आपको ट्रिपल कैमरा रियल सेटअप देखने के लिए मिलने वाला है। ‌ तथा 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 32 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा मिलने वाला है जो कि OIS सपोर्टेड होने वाले हैं। ‌

इसके अलावा 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ SONY IMX890 + Sony IMX709 + SONY IMX335 के यह तीनों कैमरे होने वाले हैं जो की फुल एचडी क्वालिटी में वीडियो तो रिकॉर्डिंग कर ही सकते हैं इसके अलावा फोटोग्राफी लवर के लिए काफी अच्छी क्वालिटी में फोटो भी क्लिक कर सकते हैं और Oppo Reno 11 Pro की मदद से शॉर्ट फिल्म भी बनाई जा सकती है। ‌

Oppo Reno 11 Pro Screen

अनुमानित ओप्पो रेनो 11 प्रो मोबाइल फोन की डिस्प्ले की बात करें तो यह 1240*2772 Pixel Resolution के साथ 6.74 Inch का OLED Screen कंपनी की तरफ से दिया गया है। इस डिस्प्ले में 451 PPI, HDR10+, 1200 Nits Peak Brightness, Curved Display आने वाली है इसी के साथ पंच हॉल डिस्प्ले में यह पूरा कांबिनेशन देखने के लिए मिलेगा। जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz होने वाला है।

Oppo Reno 11 Pro Other Technical Specs

अक्सर टेक्निकल फीचर्स की बात की जाती है तो सबसे पहले प्रोसेसर और बैटरी पावर के बारे में लोग जाना चाहते हैं तो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 Chipset 3.1 Ghz, Octa Core Processor दिया गया है जिसमें आप लोगों को अधिकतम 12gb तक की रैम मिलने वाली है और 12gb की वर्चुअल रैम के साथ 256gb तक की इन्वेंट मेमोरी मिलने वाली है इसी के साथ-साथ आपको बता दे कि इसमें आप मेमोरी कार्ड का उपयोग नहीं किया सकता है। वहीं इसमें आप लोगों को 4000 mAh की Battery 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने ‌ वाली आ रही है। ‌

GENERALDESIGN
Sim Type: Dual Sim, GSM+GSMDimensions: 74.2 x 163 x 8.2 mm
Dual Sim: YesWeight: 190 g
Sim Size: Nano+Nano SIMColors: Obsidian Black, Turquoise Green, Moonstone
Device Type: Smartphone
DISPLAYMEMORY
Type: Color OLED Screen (1B Colors)RAM: 12 GB
Touch: Yes, 240 Hz Touch Sampling RateExpandable RAM: Up to 12 GB Extra Virtual RAM
Size: 6.74 inches, 1240 x 2772 pixels, 120 HzStorage: 256 GB
Aspect Ratio: 20:9Storage Type: UFS 3.1
PPI: ~ 451 PPICard Slot: No
Screen to Body Ratio: ~ 90.3%
Glass Type: Asahi Glass AGC DT-Star2
Features: HDR10+, 1200 nits (HBM), 1600 nits (peak), Curved DisplayCONNECTIVITY
CONNECTIVITYEXTRA
GPRS: YesGPS: Yes, with A-GPS. Up to dual-band: GLONASS (1), BDS (2), GALILEO (2), QZSS (2), NavIC
EDGE: YesFingerprint Sensor: Yes, In Display
3G: YesFace Unlock: Yes
4G: YesSensors: Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass
5G: Yes3.5mm Headphone Jack: No
5G Bands: NR: n1/n5/n8/n28A/n41/n77/n78Extra: NFC
VoLTE: Yes, Dual Stand-ByExtra Features: LPDDR5x RAM
Wifi: Yes, with wifi-hotspot
Wifi Version: Wi-Fi 6 (802.11ax)
Bluetooth: Yes, v5.3, A2DP, LE, aptX HDCAMERA
USB: Yes, USB-C v2.0
USB Features: USB Tethering, USB on-the-goRear Camera: 50 MP 24mm, 1/1.56″, 1.0µm, multi-directional PDAF, OIS f/1.8 (Wide Angle)
TECHNICALMULTIMEDIA
OS: Android v14Email: Yes
Custom UI: ColorOS V14Music: Yes
Chipset: Mediatek Dimensity 8200Video: Yes
CPU: 3.1 GHz, Octa Core ProcessorFM Radio: No
Core Details: 1x [email protected] GHz & [email protected] GHz & [email protected] GHzDocument Reader: Yes
GPU: Arm Mali-G610
Java: NoBATTERY
Browser: Yes
Type: Non-Removable Battery
Size: 4600 mAh, Li-Po Battery
Fast Charging: Yes, 80W Fast Charging
Reverse Charging: Yes


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।