गरीबों के बजट में आने वाले OPPO के स्मार्टफोन में आपको मिल रहा है ₹4000 का और डिस्काउंट

OPPO A78 5G Phone
OPPO A78 5G Phone
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Oppo Smartphone Discount Offer: आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को ओप्पो कंपनी के एक स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जैसे कुछ समय पहले भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था हालांकि इस स्मार्टफोन पर ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स रहा है लेकिन बात करें तो इस पर डिस्काउंट ऑफर की इसकी कीमत 17999 रुपए है. जिस पर आप लोगों को ₹4000 का और डिस्काउंट मिल रहा है।

अर्थात 18% की छूट मिलने के बाद आप लोग इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं इतना ही नहीं दी गई जानकारी के मुताबिक फ्लिपकार्ट पर और कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर आप लोग बैंक ऑफर के अंतर्गत तगड़ा डिस्काउंट ले सकते हैं। 5% का कैशबैक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक पर दिया जा रहा है। अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड यह डिस्काउंट ऑफर बिल्कुल अलग-अलग उपलब्ध है।

FeatureDetails
Smartphone NameOPPO A78 5G
Price₹17,999
Discount Offer₹4,000 discount, making it 18% off the original price
Bank Offer5% cashback on Flipkart Axis Bank Credit Card; other bank credit card discounts available
Exchange OfferUp to ₹9,100 discount on exchanging an old smartphone (condition of old phone must be good)
Color OptionsAvailable in two colors
RAM8GB
Storage128GB
EMI OptionsAvailable at ₹6,000 per month
Display6.56-inch Full HD+ (1612 * 720 pixels) LCD panel with 90Hz refresh rate, Corning Gorilla Glass protection
Rear CameraDual camera setup: 50MP primary camera, 2MP secondary camera
Front Camera8MP
Battery5000 mAh, fast charging, long battery life
Network Options5G, 4G, 3G, 2G
ConnectivityBluetooth, Hotspot, Wi-Fi, Headphone Jack, OTG support
ProcessorMediaTek Dimensity 6833 Octa-core
Operating SystemAndroid 13
Warranty1-year manufacturer warranty
Purchase PlatformsFlipkart and OPPO official

ऐसे मिलेगा और डिस्काउंट

इस आर्टिकल में हम जी स्मार्टफोन के बारे में बात कर रहे हैं यह ओप्पो a78 5G स्मार्टफोन (OPPO A78 5G Phone) है. जिस पर आप लोगों को एक्सचेंज ऑफर के अंतर्गत अगर खरीदने हैं तो ₹9100 तक का अधिकतम डिस्काउंट मिल जाएगा.

फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक पुराने मोबाइल फोन खरीदने पर आपको इतना डिस्काउंट मिलता है लेकिन इसके लिए आपकी पुरानी स्मार्टफोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए और सभी टाइप से कंडीशन को पढ़ना चाहिए।

OPPO A78 5G Phone Features

अब एक नजर OPPO A78 5G Phone की फीचर और स्पेसिफिकेशन पर भी डाल लीजिए क्योंकि अगर आप इसको खरीदने के लिए जाएंगे और आपको इसके फीचर्स के बारे में पता नहीं है? तो फिर आपको कभी कुछ गड़बड़ कर सकते हैं. OPPO A78 5G स्मार्टफोन में आपको दो कलर ऑप्शन के साथ 8GB की रैम 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है और 6000 प्रति महीने ईएमआई पर आप लोगों से खरीद सकते हैं.

डिस्प्ले ऑप्शन: OPPO A78 स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें तो आप लोगों को कंपनी ने 6.56 इंच का Full HD + डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 1612 * 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. जिसमें आप लोगों को एलसीडी पैनल के साथ ही 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने का ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी दिया सकता है.

कैमरा क्वालिटी : जिन लोगों को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक है तो ऐसे सभी लोगों के लिए इसके अंतर्गत ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है पहले कैमरा 50 मेगापिक्सल का आता है जबकि 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है इतना ही नहीं सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी पावर : जबकि पूरी डिवाइस को पावर सप्लाई करने के लिए 5000 mAh की बैटरी मिलती है. यह बैटरी चार्जिंग होने में भी बहुत कम समय लेती है और एक बार चार्ज करने पर काफी लंबे समय तक किसका इस्तेमाल किया जा सकता है इसमें आप लोगों को नेटवर्क के लिए 5G 4G 3G 4G का ऑप्शन मिलता है और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ हॉटस्पॉट वाई-फाई हेडफोन जैक और ओटीजी सपोर्ट मिलता है.

प्रोसेसर : इसके अलावा OPPO A78 के प्रोसेसर की बात करें तो 1 साल की मैन्युफैक्चर के साथ ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6833 ऑक्टा कोर का प्रोसेसर दिया गया है. जबकि एंड्रॉयड 13 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम इसका काम करता है. अधिक जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट या फ्लिपकार्ट पर जा सकते हैं.


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।