गरीबों के लिए बजट में होने जा रहा है POCO M6 Pro 4G मोबाइल फोन लॉन्च, स्पेसिफिकेशंस और कीमत हुए लीक!

POCO M6 Pro 4G Launch Date
POCO M6 Pro 4G Launch Date
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

POCO M6 Pro 4G Launch Date: भारत मोबाइल फोन के लिए काफी बड़ा मार्केट बन चुका है जब भी कोई कंपनी मोबाइल फोन लॉन्च करती है तो सबसे पहले प्राथमिकता ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने में ज्यादातर भारत को ही दिया जाता है क्योंकि भारत में मोबाइल फोन को लॉन्च होते ही लोगों खरीदना पसंद करते हैं। सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट पर उनकी खबरें वायरल होती रहती है अभी हाल ही में एक खबर आ रही है कि पोको m6 प्रो 4G मोबाइल फोन को कंपनी बहुत ही जल्द ही लॉन्च करने वाली है।

POCO M6 Pro 4G Launch Date

पोको कंपनी अपने लेटेस्ट मोबाइल फोन m6 प्रो 4G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है इसे बस बहुत जल्द ही 11 जनवरी 2023 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। इसके बारे में घोषणा फ्लिपकार्ट पर कर दी गई है। इसी के साथ ही कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल प्रेस की जानकारी शेयर की है। बता दे कि यह कम कीमत वाला फोन होने वाला है जो कि आपके लिए बजट में आने के साथ-साथ आप लोग बहुत ही आसानी से खरीदने के साथ-साथ डिस्काउंट ऑफर का फायदा भी ले सकते हैं। ‌

POCO M6 Pro 4G Price In India

भारत में कई सारे ऐसे लोग हैं जो अपकमिंग मोबाइल फोन के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं इसी के साथ उनको खरीद भी चाहते हैं लेकिन जितने अच्छे फीचर्स दिए जाते हैं इस प्रकार के मोबाइल फोन में वह उतने ही ज्यादा महंगे होते हैं इसीलिए पोको m6 प्रो आपके लिए एक बजट का फोन हो सकता है लेकिन यह 4G फोन है इसलिए इसकी कीमत भी काम है।

कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस वेरिएंट की कीमत (POCO M6 Pro 4G Launch Date) 12990 के आसपास हो सकती है। ‌ कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं दी है। इस मोबाइल फोन को आप लोग डिस्काउंट ऑफर के साथ तो खरीद ही सकते हैं इसी के साथ-साथ EMI प्लेन पर भी अपने घर पर मंगवा सकते हैं। अब लिए एक नीरज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर भी डाल लेते हैं।

POCO M6 Pro 4G Smartphone Feature And Specifications

पोको m6 प्रो 4G मोबाइल फोन के अंतर्गत कंपनी 6.73 Inch Super AMOLED DISPLAY देने वाली है जिसमें 1080 * 2400 को पिक्सल Resolution होने के साथ-साथ 391 PPI, और 120Hz रिफ्रेश रेट स्मॉल फोन में आने वाला है इसी के साथ-साथ पांच हॉल डिस्प्ले और कॉलिंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोडक्शन भी मिलने वाला है। ‌ कैमरा क्वालिटी की बात करो तो इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा तथा दो मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होने की उम्मीद है।‌जबकि 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने वाला है।

इसकी कैमरा क्वालिटी फुल एचडी प्लस होने के साथ-साथ हाई क्वालिटी में आप लोग वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। ‌POCO M6 Pro 4G में मीडियाटेक हेलिओ g99 अल्ट्रा चिपसेट ऑक्टा कोर का प्रोसेसर और 8GB रैम तथा 120 जीबी इनेबल्ड स्टोरेज मिल रही है । जिसे आप लोग अपनी आवश्यकता के हिसाब से बड़ा भी सकते हैं। ‌ अगर बात बैटरी पावर की करें तो 5100mAh की बैटरी सपोर्ट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली है। कनेक्टिविटी के लिए भी आपको ब्लूटूथ हॉटस्पॉट जैसे कई सारे फीचर से दिए गए हैं।

डिस्क्लेमर: इस मोबाइल फोन की लांचिंग से संबंधित जानकारी फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर आ चुकी है लेकिन फीचर्स और कीमत के संबंध में यहां पर उपलब्ध कराई गई जानकारी आपको केवल अनुमानित तौर पर बताई गई है। इसके बारे में हमने इंटरनेट से डिटेल्स कलेक्ट की है।

GENERALDESIGN
Sim Type: Dual Sim, GSM+GSM (Hybrid Slot)Dimensions: 163.6 x 75.8 x 8.8 mm (6.44 x 2.98 x 0.35 in)
Dual Sim: YesBezel less: No
Sim Size: Nano SIM
Device Type: SmartphoneRelease Date: February 15, 2024 (Expected)
DISPLAYMEMORY
Type: Color Super AMOLED Screen (16M Colors)RAM: 8 GB
Touch: Yes, 380 Hz Touch Sampling RateStorage: 128 GB
Size: 6.73 inches, 1080 x 2400 pixels, 120 HzCard Slot: Yes, (Hybrid Slot), upto 1 TB
Aspect Ratio: 20.5:9
PPI: ~ 391 PPI
Screen to Body Ratio: ~ 92.3%
Glass Type: Corning Gorilla Glass
Features: 100% DCI-P3 Color Gamut
Notch: Yes, Punch Hole
CONNECTIVITYEXTRA
GPRS: YesGPS: Yes, with A-GPS, GLONASS, BEIDOU
EDGE: YesFingerprint Sensor: Yes, Side
3G: YesFace Unlock: Yes
4G: YesSensors: Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, E-Compass, Accelerometer, Gyroscope
VoLTE: Yes3.5mm Headphone Jack: Yes
Wifi: Yes, with wifi-hotspot
Bluetooth: Yes, v5.3, A2DP, LE
USB: Yes, USB-C
USB Features: USB Tethering, USB on-the-go, USB ChargingIR Blaster: Yes
CAMERATECHNICAL
Rear Camera: 108 MP f/1.8 (Wide Angle), 13 MP f/2.2 (Ultra Wide), 2 MP with autofocusOS: Android v13
Features: HDR, AI Portrait Mode, Pro Mode, AI Scene Detection, Night Mode, Short Video, Slow Motion, Time Lapse, Panorama, AI WatermarkChipset: Mediatek Helio G99 Ultra
Video Recording: 1080p @ 30 fps FHDCPU: Octa Core Processor
Flash: Yes, LEDJava: No
Front Camera: Punch Hole 32 MP (Wide Angle)Browser: Yes
Front Video Recording: 1080p @ 30 fps FHD
MULTIMEDIABATTERY
Email: YesType: Non-Removable Battery
Music: YesSize: 5100 mAh, Li-Po Battery
Video: YesFast Charging: Yes, 100W Fast Charging