Snapdragon 860 पर आधारित POCO X3 PRO भारत में लांच, मिलेंगे यह फीचर

POCO X3 PRO
POCO X3 PRO
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

पोको कंपनी अपने 5G स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो के अंतर्गत POCO X3 PRO स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को तगड़ी प्रोसेसर के साथ ही मार्केट में लॉन्च किया गया है. जिसे फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट कर दिया गया है अगर आप लोग इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो इस पर मिलने वाला डिस्काउंट ऑफर के बारे में भी आपको बताने जा रहे हैं. हालांकि इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के अनुसार अभी के समय 23999 रुपए है.

बैंक ऑफर के अंतर्गत आप लोग इसे 5% का कैशबैक ले सकते हैं की गई जानकारी के अनुसार फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5% का कैशबैक लिया जा सकता है जबकि अलग-अलग बैंकों के कार्ड पर यह डिस्काउंट ऑफर अलग-अलग उपलब्ध है अभी फिलहाल इसे एक्सचेंज ऑफर में लिस्ट नहीं किया गया है. परंतु आगामी समय के भीतर इसे एक्सचेंज ऑफर में लिस्ट किया जा सकता है.

फीचर्सविवरण
कीमत₹23,999
बैंक ऑफरफ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक
एक्सचेंज ऑफरवर्तमान में उपलब्ध नहीं
वेरिएंट और स्टोरेज8GB रैम + 128GB स्टोरेज<br>6GB रैम + 128GB स्टोरेज<br>1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज (माइक्रो एसडी कार्ड)
डिस्प्ले6.67 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले<br>120Hz रिफ्रेश रेट<br>240Hz टच सैंपलिंग रेट
कैमरा क्वालिटीरियर कैमरा: 48MP + 8MP + 2MP + 2MP<br>सेल्फी कैमरा: 20MP
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर
बैटरी5160 mAh लिथियम पॉलीमर बैटरी<br>33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12
कनेक्टिविटी ऑप्शन5G, 4G, 3G, 2G<br>ड्यूल सिम पोर्ट<br>नॉन रिमूवल बैटरी<br>ब्लूटूथ<br>हॉटस्पॉट<br>यूएसबी टाइप सी पोर्ट<br>हेडफोन जैक<br>EDGE

POCO X3 PRO के फीचर

पोको x3 प्रो 5G स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आप लोगों को तीन कलर ऑप्शन दिए जा रहे हैं और दो वेरिएंट में यह मोबाइल फोन लांच किया गया है जिसमें 8GB रैम और 6GB रैम ऑप्शन दिए जा रहे हैं इसके अलावा 128 जीबी तक की अधिकतम स्टोरेज के साथ ही 1TB तक स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन दिया गया है।‌इसके लिए मोबाइल फोन के अंदर डेडीकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड के लिए स्लॉट दिया गया है.

  • डिस्प्ले: इस 5G स्मार्टफोन में आपको ज्यादा 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ ही आप लोगों को 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है. इसमें कंपनी के दावे के अनुसार आप लोगों को हाय रेस्पॉन्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस भी मिलने वाला है.
  • कैमरा क्वालिटी: पोको x6 प्रो 5G स्मार्टफोन में कैमरा की बात करें तो आप लोगों को चार कमरे पीछे की साइड दिए गए हैं. इसके अंतर्गत 48 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया जाता है. बाकी की अन्य तीन कैमरे 8MP + 2MP+ 2MP उपलब्ध है. जैसे आप काफी अच्छी फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं इसके अलावा सेल्फी कैमरा की बात करें तो यह 20 मेगापिक्सल का दिया जाता है इसमें आपको ए वीडियो ब्यूटी फिल्टर शॉर्ट वीडियो फीचर्स भी दिए गए हैं.
  • प्रोसेसर: जबकि प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर कंपनी की तरफ से ऑफर किया गया जो की हाई प्रोसेशन को सपोर्ट करता है और गेमिंग खेलने के लिए काफी अच्छा अनुभव आपको दे सकता है.
  • बैटरी: पूरी डिवाइस को पावर सप्लाई करने के लिए 5160 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आती है. जिसकी वजह से बहुत ही कम समय में इस पूरी डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है और एक बार चार्ज पर आप लोग काफी लंबे समय तक चला सकते हैं.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: इसमें एंड्रॉयड 11 पर आधार आईटी हाई प्रोसेसर को सपोर्ट करने वाला MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन: 5G, 4G, 3G और 2G नेटवर्क के साथ कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम पोर्ट नॉन रिमूवल बैटरी, ब्लूटूथ हॉटस्पॉट यूएसबी टाइप सी पोर्ट हेडफोन जैक और EDGE है.