Samsung AI TV: सैमसंग ने लांच कर दिया है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला स्मार्ट टीवी, यह है खास बातें

Samsung AI TV
Samsung AI TV
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

नई दिल्ली ! सैमसंग कंपनी की टीवी से लेकर स्मार्टफोन लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं वैसे ही अभी हाल ही में कंपनी की तरफ से एक और सैमसंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित स्मार्ट टीवी (Samsung AI TV) को लांच किया है। जिसमें कई सारे आधुनिक फीचर तो दिए ही गए हैं इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इसको और स्मार्ट बना दिया गया है। जिसमें कंपनी की तरफ से 8K तक रेजोल्यूशन दिया गया है। ‌

Samsung AI TV हुआ लॉन्च

चलो 24 में सैमसंग कंपनी ने अपना पहला स्मार्ट टीवी जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया है लॉन्च कर दिया है। ‌ सैमसंग का AI Powered बाला यह पहला टीवी है जिन्हें कई सारी स्क्रीन साइड में कंपनी की तरफ से पेश किया गया है। इसके अलावा आपको ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले के साथ-साथ LED चिप्स का इस्तेमाल भी इसमें किया गया है। ‌ जिसकी वजह से यह टीवी काफी ज्यादा प्रीमियम अनुभव आपके लिए देने वाला है। जिसका नाम Neo QLED TV रखा गया है। ‌

सैमसंग Neo QLED TV की कीमत

अगर सैमसंग की इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी पर आधारित नियो क्यूएलईडी टीवी की कीमत (Neo QLED TV) 140000 रुपए से शुरू हो रही है. हालांकि कंपनी की तरफ से इसके संबंध में कोई खास जानकारी तो नहीं दी है लेकिन कुछ लोकप्रिय टेक्नोलॉजी वेबसाइट के मुताबिक रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। ‌ अब आईए एक नजर सैमसंग की स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में भी डाल लेते हैं। ‌

Samsung Neo QLED TV Features

जैसा कि हमने आपको शुरुआत में बता दिया कि सैमसंग की इस टीवी के अंतर्गत आप लोग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित एक मजेदार फीचर मिलने वाला है जो कि कई सारे आपके कामों को आसान कर देने वाला है इसमें प्रोसेसर की बात करें तो NQI AI GEN 3 प्रोसेसर दिया गया है जो कि पिछले वर्जन के मुकाबले दो करना ज्यादा फास्ट प्रोसेसिंग करता है। 77 इंच का साइज वाला डिस्प्ले दिया गया है जो की 20% अधिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाला है। यह डिस्प्ले 144H Refresh Rate Supported OLED दिया गया है। ‌ हालांकि इसमें कई सारे साइज के टीवी पेश किए गए हैं। ‌

क्या है सैमसंग AI फीचर्स का मजा

12.9 MM मोटी के साथ Samsung AI TV में 8K AI Upscaling जैसे प्रोसीजर के साथ ए मोशन एनहांसर प्रो और तथा रियल डेप्थ एनहांसर प्रोजेक्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। ‌ इसके अलावा इसकी आर्टिफिशियल फीचर्स की वजह से कई सारे काम आपके आसान हो सकते हैं। इसमें आप लोगों को ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Tizen OS 2024 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ गेमिंग आसानी से की जा सकती हैं।‌ इसके अलावा मोबाइल से स्मार्ट कनेक्ट, 360 ऑडियो और मल्टी कंट्री जैसे कई सारे दूसरे फीचर भी दिए गए हैं।‌