Samsung Galaxy A25 मोबाइल फोन मात्र की कीमत हुई लीक, जाने क्या है फुल स्पेसिफिकेशन ?

samsung galaxy a25,samsung galaxy a25 5g,samsung galaxy a25 unboxing,samsung galaxy a25 price,samsung galaxy a25 5g unboxing,samsung galaxy a25 first look,samsung galaxy a25 review,galaxy a25,samsung galaxy a25 features,samsung galaxy a25 specifications,samsung galaxy a25 first impression,samsung galaxy a25 launch date,samsung galaxy a25 unboxing & review,samsung galaxy a25 news,samsung galaxy,samsung a25,samsung galaxy a25 details,samsung galaxy a24
IMG: Istock
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Samsung Galaxy A25 Mobile Phone: अगर अभी 5G मोबाइल फोन की तलाश कर रहे हैं, जिसमें आप लोगों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ बहुत सारे फीचर मिलने वाले हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए सैमसंग का एक ऐसे मोबाइल फोन के बारे में बताने वाले हैं ।

जिसमें आपको फीचर हो तो छोड़िए, कीमत किफायती दाम में होने वाली है. तो पहले बिना किसी देरी के आईए जानते हैं कि सैमसंग का यह a25 मोबाइल फोन की कितनी है?

Samsung Galaxy A25 Mobile Phone Price In India

अगर सैमसंग के लेटेस्ट मोबाइल फोन की कीमत (Samsung Galaxy A25 Mobile Phone Price In India) की बात करें तो 91 मोबाइल के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी A25 मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 24,999 रुपए होने वाली है.

यानी कि यह मोबाइल फोन आप लोगों को बहुत कम कीमत और किफायती दाम में अच्छे फीचर के साथ मिलने वाला है। इसके कुछ फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी लीक हुई है । जिसके बारे में आपको नीचे बताया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी a25 मोबाइल फोन फीचर और स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

बता दे कि इस मोबाइल फोन में आप लोगों को 6.44 इंच का फुल एचडी 399 PPI Amoled डिस्प्ले (90Hz Refresh Rate Supported) दिया जा रहा है।‌ इसके अलावा परफॉर्मेंस के लिए इसमें आप लोगों को ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 680 का प्रोसेसर दिया जा रहा है। इसके अलावा आप लोगों को 6GB रैम के साथ बहुत कुछ फीचर इसमें मिलने वाले हैं। यह सैमसंग का अपकमिंग सीरीज वाला मोबाइल फोन है।

जिसमें आप लोगों को वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले के साथ स्क्रीन के ऊपर यू शेप की नोच दी गई है। Samsung Galaxy A25 में आप लोगों को बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा देखने के लिए मिलने वाला है ‌। इसी के साथ साइड में राइट फ्रेम की तरफ आप लोगों को वॉल्यूम और पावर बटन दिया गया है।

कैमरा क्वालिटी और बैटरी पावर

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो इस मोबाइल फोन में आप लोगों की यह शॉप पूरा हो सकता है। क्योंकि आप लोगों को कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी दी जा रही है । जिसके साथ आप लोगों को ट्रिपल कैमरा रियल सेटअप देखने के लिए मिलने वाला है।

इसमें आप लोगों को 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल के अन्य कमरे मिलने वाले हैं। सेल्फी लवर के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का आ सकता है। इसके अलावा बैटरी पावर की बात की जाए तो 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है |

जो की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी इसके अलावा चार्जिंग के तौर पर आप लोग इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी दिया गया है। जिसमें आप लोग कनेक्टिविटी के लिए भी कई सारे ऑप्शन दिए जा रहे हैं। इसमें आप लोगों को 128 जीबी स्टोरेज मिलने वाली है, जिसे आप लोग 1TB तक बढ़ा सकते हैं। ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ इसमें आप लोगों को फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: सैमसंग के इस अपकमिंग मोबाइल फोन से संबंधित जानकारी इंटरनेट और मीडिया रिपोर्ट्स से ली गई है। हालांकि इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है इसलिए INshortkhabar और इसकी टीम इस जानकारी के सही होने की जिम्मेदारी नहीं लेती है।


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।