64GB स्टोरेज वाला Infinix का यह मोबाइल फोन होने जा रहा है लॉन्च, बजट के भीतर होगी कीमत

Infinix Smart 8 Price
Infinix Smart 8 Price
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

नई दिल्ली: Infinix कंपनी के मोबाइल फोन काफी सस्ते आते हैं इसी वजह से ग्राहक सस्ते मोबाइल फोन खरीदने के कारण इसे बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं लेकिन कंपनी ने अभी हाल ही में घोषणा कर दी है और फ्लिपकार्ट पर लैंडिंग पेज भी जारी कर दिया है जिसमें 12 जनवरी को यानी कि आज इंफिनिक्स मोबाइल फोन लांच होने जा रहा है अब यह कौन सा वेरिएंट है हम आपको बता दे कि यह इंफिनिक्स का स्मार्ट 8 फ्लैगशिप मोबाइल है जो की एक बजट के भीतर ही आने वाला है।

Infinix का ये स्मार्टफोन होगा आज लॉन्च

इंफिनिक्स जिस मोबाइल फोन को आज फ्लिपकार्ट पर लॉन्च करने जा रही है यह Infinix Smart 8 मोबाइल फोन है जिसके अंतर्गत 64GB तक की अधिकतम स्टोरेज मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है इसके अलावा 6GB तक की अधिकतम रैम और एंड्रॉयड 13 पर आधारित इस मोबाइल फोन में आपको कई सारे ऐसे फीचर्स दिए जा रहे हैं जो बड़े-बड़े प्रीमियम फोन में आते हैं। ‌ इसकी कीमत के बारे में भी कंपनी की तरफ से खुलासा कर दिया गया है। ‌

Infinix Smart 8 Price

फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के अनुसार इंफिनिक्स के इस मोबाइल फोन वाले वेरिएंट की कीमत (Infinix Smart 8) ₹6000 के आसपास होने वाली है. जैसे ही इवेंट के दौरान यह मोबाइल फोन लॉन्च हो जाता है उसके कुछ दिनों के बाद कंपनी इसकी पूरी बुकिंग शुरू कर देखी इसके बाद आप लोग इसे अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से फ्री बुक कर सकते हैं और अपने घर पर मांगा भी सकते हैं। इसी के साथ-साथ कई सारे ऑफर मिलने वाले हैं जिसका इसका फायदा आप उठा सकते हैं। ‌

Infinix Smart 8 Camera

जब भी कोई नया मोबाइल फोन लॉन्च होता है तो सभी ग्राहक इसके फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि इस मिनट स्मार्ट गेट मोबाइल फोन के कैमरा काफी अच्छे दिए जा रहे हैं इतनी कम कीमत के अंतर्गत आप लोगों को 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा में लिया रहा है. हालांकि इसमें केवल दो ही कमरे पीछे की साइड मिलने वाले हैं जिसका सेकेंडरी कैमरा 0.3MP का होने वाला है। ‌ जबकि आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इससे एचडी गुणवत्ता 1080P @ 30Fbs FHD Video Recording भी की जा सकती है।

Infinix Smart 8 Screen & Technical Specs

Infinix Smart 8 के भीतर अनुमानित फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.6 Inch IPS Screen 720*1612 Pixel Resolution के साथ 500 Nits Peak Brightness और 90Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 120Hz Touch Sampling Rate भी दिया गया है। यह पूरा सेटअप पंच होल डिस्पले के अंतर्गत ही आने वाला है जिसमें प्रोसेसर Unisoc T606 Chipset 1.6 GHz Octa Core Processor दिया गया है।

जबकि 4GB तक की अधिकतम प्रेम और 4GB तक की वर्चुअल रैम दी जा रही है इस हिसाब से टोटल 6GB रैम हो जाती है और 64gbt की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ-साथ डेडीकेटेड मेमोरी स्लॉट भी दिया जा सकता है। जिसका उपयोग करके इसकी स्टोरेज को अपनी आवश्यकता के हिसाब से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। ‌ कनेक्टिविटी के लिए 4G, VoLTE, Bluetooth V5.0, WI – FI, USB – C v2.0 जैसे फीचर दिए गए है। डिवाइस के लिए पावर 5000 mAh की बैटरी 10W Fast Charging सपोर्ट करने वाली बैटरी दी गई है।

General
Sim TypeDual Sim, GSM+GSM
Dual SimYes
Sim SizeNano+Nano SIM
Device TypeSmartphone
Release DateJanuary 13, 2023 (Expected)
Design
Dimensions
ColorsTimber Black, Shiny Gold, Crystal Green, Galaxy White
Display
TypeColor IPS Screen (16M Colors)
TouchYes, 120 Hz Touch Sampling Rate
Size6.6 inches, 720 x 1612 pixels, 90 Hz
PPI~ 267 PPI
FeaturesBrightness: Upto 500 Nits, Color Contrast Ratio: 1500:1
NotchYes, Punch Hole
Memory
RAM4 GB
Expandable RAMUpto 4 GB Extra Virtual RAM
Storage64 GB
Card SlotYes, upto 2 TB
Connectivity
GPRSYes
EDGEYes
3GYes
4GYes
VoLTEYes, Dual Stand-By
WifiYes, with wifi-hotspot
Wifi VersionIEEE 802.11 b/g/n
BluetoothYes, v5.0, A2DP, LE
USBYes, USB-C v2.0
USB FeaturesUSB Charging
Extra
GPSYes, with A-GPS
Fingerprint SensorYes, Side
Face UnlockYes
SensorsAccelerometer, Proximity
3.5mm Headphone JackYes
Camera
Rear Camera50 MP f/1.8 (Wide Angle)<br>0.3 MP (Depth Sensor) with autofocus
FeaturesHDR, Panorama
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
FlashYes, LED
Front CameraPunch Hole 8 MP with LED Flash
Front Video Recording1080p
Technical
OSAndroid v13
Custom UIXOS 13
ChipsetUnisoc T606
CPU1.6 GHz, Octa Core Processor
Core Details2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55
GPUMali-G57 MP1
JavaNo
BrowserYes
Multimedia
EmailYes
MusicYes
VideoYes
FM RadioYes
Document ReaderYes
Battery
TypeNon-Removable Battery
Size5000 mAh, Li-Po Battery
Fast ChargingYes, 10W
Reverse ChargingYes


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।