OnePlus Mobile Phone Discount: बहुत कम समय में ही वनप्लस के एक स्मार्टफोन ने मार्केट में अपनी काफी अच्छी पहचान बना ली है लोग इस स्मार्टफोन को इसलिए करना पसंद करते हैं क्योंकि इसकी कीमत बजट में होने के साथ-साथ काफी दमदार फीचर्स दिए गए हैं जो इतनी कीमत के साथ बहुत कम मोबाइल फोन देखने के लिए मिलते हैं।
अतः विजय सेल्स के अंतर्गत आप लोगों को वनप्लस के एक मोबाइल फोन पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप भी किसी ऐसे ऑफर की तलाश कर रहे हैं तो हो सकता है कि आपकी तलाश इस बेस्ट 5G स्मार्टफोन पर आकर खत्म हो सकती है। क्योंकि जितना जल्दी हो सके इसका लाभ उठा कर डील को एक्टिवेट कर सकते हैं नहीं तो बाद में पछताने के अलावा आपके हाथ में कुछ नहीं रहेगा।
OnePlus Mobile Phone Discount
इस आर्टिकल में हम जिस वनप्लस मोबाइल फोन पर डिस्काउंट की बात कर रहे हैं, दरअसल यह वनप्लस नॉर्ड 3 5G मोबाइल फोन है जिसमें आप लोगों को अधिकतम 8GB रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिल रही है यह मल्टीपल कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है। इसके अलावा आपको बता दें कि अलग-अलग बैंक के क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड पर आप लोगों को अलग-अलग डिस्काउंट मिल रहा है।
एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट आइसीआइसीआइ बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 7.5 प्रतिशत का स्टैंड डिस्काउंट और HSBS बैंक के कार्ड पर 7.5% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। बताने की यह मोबाइल फोन एक्सचेंज ऑफर के तहत की लिस्ट किया गया है. इसके बारे में जानकारी आप लोग इसके ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएगी। इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
OnePlus Nord 3 5G Mobile Phone Feature And Specifications
विजय सेल्स वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 6.74 इंच का Super Fluid AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर, ऑक्सीजन ओस 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल का सेकंड कैमरा और दो मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है।
जो लोग टेक्निकल इनफॉरमेशन के बारे में जानना चाहते हैं उनके लिए बैटरी 5000 mAh की दी गई है। जो की 80 वाट की सुपरबुक चार्जिंग को सपोर्ट करती है इसके अलावा डबल स्टीरियो स्पीकर्स, नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ-साथ 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी भी मिलती है। इसके संबंध में अधिक पिक्चर और स्पेसिफिकेशन आपको नीचे दी गई टेबल्स में मिल जाएंगे।
GENERAL
Sim Type
Dual Sim, GSM+GSM
Dual Sim
Yes
Sim Size
Nano SIM
Device Type
Smartphone
Release Date
July 05, 2023
DESIGN
Dimensions
75.1 x 162.6 x 8.1 mm
Weight
193.5 g
Colors
Tempest Gray, Misty Green
DISPLAY
Type
Color AMOLED Screen (1B Colors)
Touch
Yes
Size
6.74 inches, 1240 x 2772 pixels, 120 Hz
Aspect Ratio
20.1:9
PPI
~ 450 PPI
Screen to Body Ratio
~ 93.5%
Glass Type
Dragontrail Glass
Features
1450nit Peak Brightness, eye protection mode, screen color mode, sRGB, Display P3, 10-bit Color Depth, HDR10+, Touch Response Rate: Up to 1000 Hz
मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।