आज लॉन्च हो रहा है VIVO का फोल्डेबल स्मार्टफोन, मिलेगा धांसू AI कैमरा, होंगे तगड़े फीचर्स

Vivo X Fold 3 Pro
Vivo X Fold 3 Pro
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Vivo X Fold 3 Pro: वीवो जो कि चीन की फोल्डर माता कंपनी है यह भारत में आज अपना एक फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च कर रही है. इसके बारे में आज आपके यहां पर जानकारी देने जा रहे हैं बता दे कि यह स्मार्टफोन Zeiss टेक्नोलॉजी पर आधारित होने वाला है। जिसे आज दोपहर 12:00 बजे इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाने वाला है।

भारत का सबसे पतले स्मार्टफोन और फोल्डेबल स्माटफोन के अंतर्गत आने वाला है. जिसमें 1.12 सेंटीमीटर की फोल्डेड थिकनेस और 0.52 सेंटीमीटर अनफोल्ड थिकनेस दी गई है. इतना ही नहीं इसमें दमदार कैमरा क्वालिटी और काफी हल्का स्मार्टफोन वजन में होने वाला है. जिसका टोटल वजन 236 ग्राम के आसपास हो सकता है. इतना ही दमदार कैमरा क्वालिटी के लिए प्रोफेशनल फोटोग्राफी का ऑप्शन दिया जा रहा है.

फीचरविवरण
लॉन्चिंग6 जून 2024
डिस्प्ले8.03-इंच (2200×2480) AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3
RAM16GB
स्टोरेज512GB
बैटरी5700mAh, 100W Dual Cell & 50W वायरलेस चार्जिंग
कैमराZeiss ऑप्टिक्स, प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए (विवरण उपलब्ध नहीं)
वजन236 ग्राम
कीमत₹100,000 से अधिक (अनुमानित)

Vivo X Fold 3 Pro Launching Today

वीवो कंपनी एक्स फोल्ड 3 प्रो स्माटफोन को लांच कर रही है. आज दोपहर 12:00 बजे से एक इवेंट के दौरान 6 जून 2014 को लांच किया जा रहा है. श्यओमी का यह स्मार्टफोन का ही मायने में खास हो इसलिए होने वाला है.

क्योंकि यह अब तक का सबसे फोल्डेबल स्माटफोन कंपनी का होने वाला है जिसमें काफी कम वजन के साथ ही एक मिड रेंज स्मार्टफोन हो सकता है. यह स्मार्टफोन बड़े-बड़े ब्रांड को टक्कर देने वाला है. इसको पहले ही चीन के बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है.

कीमत डीटेल्स

वो ने अभी तक किसी स्मार्टफोन की कीमत के संबंध में कोई अपडेट नहीं दिया है लेकिन इवेंट के दौरान Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन कीमत और कई सारे फीचर्स से पर्दा उठा दिया जाएगा. हालांकि कुछ पेपर वेबसाइट की रिपोर्ट की माने तो इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देखते हुए इसकी कीमत ₹100000 के ऊपर हो सकती है. क्योंकि इसके अंतर्गत अलग-अलग वेरिएंट लांच होने जा रहे हैं.

Vivo X Fold 3 Pro के फीचर्स

वीवो कंपनी की तरफ से फ्लिपकार्ट पर कुछ डिटेल्स शेयर कर दी गई है. Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला जिसके अंतर्गत आप लोगों को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर, के साथ इसमें आप लोगों को ड्यूल फ्लैगशिप छुट्टी जा रही है । इसका बॉडी Feather Light Ultra Lightweight Body दिया गया है.

इसके अलावा बैटरी पावर की बात करें तो 5700 mAh की बैटरी 100W Dual Cell & 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह स्मार्टफोन फास्टेस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली है.

इतना ही नहीं इसमें आपको कार्बन फाइबर अल्ट्रा ड्यूरेबल Hing डिजाइंस के साथ तेल फोटो लेंस ऑप्टिक्स के साथ प्रोफेशनल फोटोग्राफी का ऑप्शन मिलता है लेकिन इसके कैमरा क्वालिटी या फोटोग्राफी डिटेल्स से संबंधित जानकारी नहीं दी गई। जिसका कुल वजन 236 ग्राम है।।


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।