बिना Ads के देखना चाहते हैं यूट्यूब वीडियो, ये ट्रिक करे अप्लाई, नही करना होगा Adblocker का इस्तेमाल !

बिना Ads के देखना चाहते हैं यूट्यूब वीडियो, ये ट्रिक करे अप्लाई, नही करना होगा Adblocker का इस्तेमाल !
IMG: Istock
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Watch YouTube Video Without Ads: अगर आप भी बहुत ज्यादा यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं, बीच में यूट्यूब एड्स की वजह से आप लोगों को कई बार डिस्टर्ब होना पड़ता है। जिसके कारण आपका टाइम बर्बाद होने के साथ-साथ ध्यान भटक जाता है और आप इस टॉपिक पर वीडियो देख रहे हैं, उससे भी ध्यान हट जाता है। ऐसे में यूट्यूब अगर आप बिना एड के देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको युटुब प्रीमियम लेना होगा।

युटुब प्रीमियम लेने के लिए कंपनी की तरफ से आपको कई सारे प्लान दे दिए जाते हैं। जिसमें से आप लोग अपनी आवश्यकता के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं लेकिन अगर कोई व्यक्ति ऐसा है जिसके पास युटुब प्रीमियम लेने के लिए बिल्कुल भी पैसा नहीं है और वह बिना एड्स के यूट्यूब पर वीडियो देखना चाहता है तो ऐसी कंडीशन में एक ट्रिक है जो उसके काम आ सकती है। लेकिन यह ट्रिक केवल डेस्कटॉप या कंप्यूटर मोड पर ही काम आएगी।

बिना एड्स के यूट्यूब वीडियो कैसे देखें ‌?

जब भी हम यूट्यूब पर वीडियो स्क्रोल करते हैं तो हमें ऐड दिखाई देते हैं जिसकी वजह से हम काफी परेशान हो जाते हैं लेकिन ऐसी एक जुगाड़ है जिसकी सहायता से यूट्यूब वीडियो को डेस्कटॉप पर बिल्कुल फ्री में बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का उपयोग करके बिना विज्ञापन की देखा जा सकता है। इसमें आपको किसी प्रकार का ऐड ब्लॉकर भी उपयोग नहीं करना है। ना ही आपको किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना है। ‌ अगर आप भी बिना विज्ञापन के यूट्यूब वीडियो देखना चाहते हैं तो नीचे स्टेप को फॉलो करें-

  • सबसे पहले ब्राउज़र पर टाइप करें youtube.com !
  • अब जी वीडियो को बिना विज्ञापन के देखना चाहते हैं उसे प्ले करें।
  • कई बार यूट्यूब वीडियो प्ले करने की शुरुआत में ही विज्ञापन दिखाई देते हैं। ‌
  • इसको स्किप करना पड़ता है तो आप लोग इसे स्कीप करके यह वीडियो प्ले करेंगे ‌।‌
  • इसके बाद यूट्यूब वीडियो के URL में आपको यूट्यूब स्पेलिंग के बीच YouTube.com/XYZ एक छोटी सी छेड़खानी करना है।
  • अर्थात युटुब की स्पेलिंग के बीच की और यूं के बीच में एक डैश (-) { YouT-ube.com/XYZ} लगाना है इसके बाद एंटर बटन प्रेस करना है।
  • हम आपके जो वीडियो ब्राउज़र में प्ले होगी वह बिना किसी विज्ञापन के चालू होगी।

केवल डेस्कटॉप पर ही काम करेगी यह ट्रैक

अगर आप मोबाइल जैसे कि एंड्राइड या फिर IOS में हिस्ट्री को उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोगों को ब्राउज़र में यूट्यूब को ओपन करना होगा। आप किसी भी वीडियो की लिंक में आप लोग यह फार्मूला अप्लाई करके उसे वीडियो को प्ले कर सकते हैं। इसके अलावा दूसरा तरीका यह है कि आप युटुब प्रीमियम के सभी फीचर को लेने के लिए किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं जो कि इंटरनेट पर आपको कई सारी मिल जाती हैं। अगर आप गूगल से इस प्रकार की कोई भी फाइल डाउनलोड करते हैं तो पहले उसे चेक कर ले की उसमें कोई वायरस तो नहीं है। नहीं तो आपके सिस्टम हक भी हो सकता है।