5 जुलाई को लांच होगी Bajaj की नई CNG बाइक, जाने कितनी होगी कीमत

बजाज ऑटो अपनी पहली सीएनजी बाइक, Bajaj Bruzer को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है.  

भारत की पहली सीएनजी बाइक को 5 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च किया जा रहा है.  

सीएनजी बाइक में 125cc इंजन के साथ CNG फ्यूल टाइप टैंक में लांच होने वाला है.  

बाइक का CNG टंकी बात करें तो यह सीट के बिल्कुल नीचे की तरफ उपलब्ध होगा.  

90 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज माइलेज के साथ ही यह सीएनजी बाइक लांच होगी.  

इस बाइक में सीएनजी गैस के साथ ही पेट्रोल का इस्तेमाल भी फ्यूल के रूप में किया जा सकता है.  

भारत में यह Bajaj Bruzer सीएनजी बाइक 80,000 रुपये एक्स-शोरूम के आसपास हो सकती है.