2024 केटीएम 200 ड्यूक मोटरसाइकिल के लेटेस्ट मॉडल के फीचर्स 

19 May 2024

अभी खबर आ रही है कि केटीएम अपनी 200 ड्यूक मोटरसाइकिल के लेटेस्ट मॉडल पर काम कर रहा है उसमें नए कलर ऑप्शन लॉन्च किया जा सकते हैं।

इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और डार्क गलवानो कलर ऑप्शन शामिल किए जाने की उम्मीद है.  

2024 केटीएम 200 ड्यूक में 199.5cc का इंजन उपलब्ध है. यह इंजन 10000 RPM पर 24.67 bhp की पावर और 8000 RPM पर 19.3 NM टॉर्क उत्पन्न करता है.  

इस मोटरसाइकिल में 34.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, 462.3 किलोमीटर की रेंज और 142 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड उपलब्ध है.  

केटीएम 200 ड्यूक मोटरसाइकिल 6 स्पीड गियर बॉक्स (Pattern 1 Down 5 Up) चैन ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ दिए गए हैं. 

इंजन को ठंडा रखने के लिए Liquid Cooled Cooling और 13.4 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी उपलब्ध है. 

जबकि लेटेस्ट मॉडल की केटीएम 200 ड्यूक में 2.7 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी के साथ फ्रंट और रियर ब्रेक डिस्क दिए गए हैं.  

2024 केटीएम 200 ड्यूक बाइक में आप लोगों को 17 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ रेडियल ट्यूबलेस टायर भी दिए जा रहे हैं.