150 किलोमीटर की रेंज.. मार्केट में तहलका मचा रही है EPluto 7G Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर

Pure EV के द्वारा भारतीय मार्केट में होंडा एक्टिवा 7g से पहले EPluto 7G Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर दिया गया है.  

EPluto 7G Pro की कीमत की शुरुआत 1.03 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली से हो रही है. 

EPluto 7G Pro में 150 किलोमीटर की रेंज और 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है.  

इसके अलावा लिथियम आयन बैटरी को 1500 वाट की Hub Motor से जोड़ा गया है.  

इसमें आपको पुश स्टार्ट बटन, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, फ्रंट और रियर में डिस्क तथा ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. 

इसमें आपको ट्यूबलेस टायर और एलॉय व्हील्स के साथ एडिशनल स्टोरेज दी गई है.  

जबकि एलइडी लाइटिंग की सभी फीचर्स के साथ इसमें 3 किलोवाट का बैट्री पैक दिया गया है. और डिजिटल फीचर भी उपलब्ध है। ‌