जावा 350 न्यू मॉडल हुआ लॉन्च, नए रंग और कीमतों में भी हुआ बदलाव

Published By INshortkhabar  Date: 26 June 2024

जावा 350 काफी लोकप्रिय मोटरसाइकिल है जो की क्रूजर बाइक के अंतर्गत आती है. 

इस बाइक के संबंध में खबर यह आ रही है कि जावा 350 का न्यू मॉडल लांच कर दिया गया है.  

इस मॉडल में नए कलर ऑप्शन और एलॉय व्हील्स वाले वेरिएंट को शामिल कर दिया गया और इसकी‌ कीमतों में बदलाव किया गया है।‌ 

जावा 350 बाइक में चार कलर ऑप्शन और नए एलॉय व्हील्स के अलावा मैकेनिकल कोई बदलाव नहीं किया गया है। ‌ 

Jawa 350 बाइक की कीमत 228406 रुपए ऑन रोड प्राइस है. इसमें टोटल चार वेरिएंट उपलब्ध है.  

सबसे टॉप वैरियंट 350 क्रोम की कीमत 255899 ऑन रोड प्राइस है. जिसमें एलॉय व्हील्स है.  

इस बाइक में 334 सीसी का इंजन, 6 स्पीड गियर बॉक्स, 13.2 लीटर फ्यूल टैंक, 194 किलोग्राम कुल वजन है.