लड़कों की महबूबा बनकर आई केटीएम 790 ड्यूक बाइक, जाने कीमत

केटीएम 790 ड्यूक मोटरसाइकिल की न्यू मॉडल को भारत में 863558 रुपए शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है.  

इस बाइक को फाइनेंस प्लान के अंतर्गत किस्तों में भी खरीद सकते हैं जिसमें 799 सीसी का इंजन दिया गया है.  

केटीएम की 799 सीसी की बाइक में अधिकतम पावर  101.8 BHP की और 87 NM पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकती है। ‌ 

केटीएम 790 ड्यूक में 6 स्पीड गियर बॉक्स, चैन ड्राइव ट्रांसमिशन, लिक्विड कूल्ड कछलिंग सिस्टम दिया गया है। 

इस बाइक में 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और bs4 स्टैंडर्ड एमिशन भी दिया गया है.  

जबकि फ्रंट और रियल में डिस्क ब्रेक, 17 इंच के एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर भी दिए गए हैं.  

डिजिटल फीचर्स के साथ ही एलइडी लाइटिंग के फीचर्स और मोबाइल एप कनेक्टिविटी मिलता है. 

लड़कों की महबूबा बनकर आई केटीएम 790 ड्यूक बाइक, जाने कीमत