लड़कियां इसलिए पसंद करती हैं TVS X शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को

TVS X पिछले साल 2023 में कंपनी के तरफ से लांच किया गया था जो की काफी ज्यादा रेंज देता है.

इस टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 140 किलोमीटर की रेंज के साथ ही 4.4 किलो वाट की बैटरी, 770mm की सीट हाइट मिलती है. 

इसकी बैटरी को चार्ज होने में लगभग 4 घंटे के समय लगता है और एक बार चार्ज पर आप लोग इससे काफी लंबी दूरी तय कर सकते हैं. 

TVS X स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹249990 एक्स शोरूम कीमत है. जिसमें एक ही वेरिएंट दिया गया है. 

फाइनेंस प्लान के अंतर्गत TVS X को किस्तों में भी खरीदना संभव है. इसे आप लोग 8576 की ईएमआई पर खरीद सकते हैं.  

स्कूटर में आपको डिजिटल फीचर्स और एलइडी लाइटिंग के लिए लगभग सभी फीचर्स दिए गए हैं. 

इसमें मोबाइल एप कनेक्टिविटी, डीआरएलएस, एलईडी हेडलाइट, जीपीएस नेविगेशन और पार्किंग असिस्ट भी दिया गया है.