Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रही है 1 लाख से कम कीमत में, जल्दी कीजिए

Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 किलो वाट का मोटर और 3.9 किलो वाट की बैटरी दी गई है.  

इस स्कूटर में ip67 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ की यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो हव मोटर के साथ आती है. 

Vida V1 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो बता दे कि इसकी कीमत 97800 से लेकर 1.26 लाख रुपए, एक्स शोरूम तक है। ‌ 

Vida V1 स्कूटर में 125 किलोग्राम कुल वजन और 780 मिलीमीटर की सीट हाइट तथा 26 लीटर की स्टोरेज दीगई है.  

इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट और रियर में डिस्क, ड्रम तथा ट्यूबलेस टायर और एलॉय भेज दिए गए हैं. 

Vida V1 के अन्य फीचर्स के रूप में 3.2 सेकंड में यह 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. 

जबकि 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ 110 किलोमीटर की रेंज इसमें दी गई है.